सेना के ट्रक ने कोहराम मचाया, ४ वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत

Mar 8th, 2014 | By | Category: जबलपुर, मध्य प्रदेश

0829_67जबलपुर. हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने आक्रोश जताते हुए चालक की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना की जानकारी लगते ही कुछ ही देर में घटना स्थल सैन्य छावनी में तब्दील हो गया। घटना के बाद वहां जमकर तांडव हुआ। आनन-फानन में घटना स्थल को पानी से धोकर बच्ची के शव व बाइक को सैन्य वाहन पर उठाकर ले गये। इस दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी चुह्रश्वह्रश्वाी साधे पूरे घटनाक्रम पर मौन धारण किए रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब रामचंद्र सिंह परमार अपनी पत्नी श्रीमति करुणा परमार 4 वर्षीय बेटी कु. अविका का रिजल्ट लेने बाइक से सेंट अलॉयसियस स्कूल जा रहे थे, वे पेंटीनाका पहुंचे तो वहां पर रेड लाइट होने के कारण वे चौराहे पर रुके हुए थे, तभी पीछे की ओर से आ रहे आर्मी के ट्रक क्रमांक 07 सी 082794ए के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में बाइक सवार दम्पति और उनकी मासूम बेटी मोटर साइकिल सहित ट्रक के नीचे आ गये, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल दम्पति को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया। केन्ट पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर चालक प्रकाश सिन्हा को अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

युवती भी घायल हुई- सेना के ट्रक से हुए हादसे में एक एक्टिवा सवार युवती भी घायल हुई थी। घायल युवती ने भी रिपोर्ट दर्ज करायी। सूत्रों के अनुसार  कु. माला उम्र 25 वर्ष निवासी अनुराधा कॉलोनी गोराबाजार ने भी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह पेंटीनाका चौराहे पर रेड लाइट होने के कारण अपरी एक्टिवा रोक कर खड़ी थी, तभी पीछे की ओर से आ रहे आर्मी के ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे उसके हाथ, पैर में चोटें आ गई हैं। घायल का उपचार करवाते हुए रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रकाश सिन्हा की उक्त प्रकरण में भी गिरफ्तारी की गई।

Tags: , ,

Comments are closed.