सात मीटर और बढ़ेगी चेतक ब्रिज की चौड़ाई, जानें क्या होंगे फायदे
Mar 8th, 2014 | By bhopalkataj | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश
पीडब्ल्यूडी की ब्रिज शाखा ने इस काम का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। चुनाव के बाद मप्र शासन के बजट में इसके लिए 12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक ब्रिज की डीपीआर मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
ऐसे होगा विस्तार : मौजूदा रेलिंग तोड़कर इसके दोनों ओर नए कॉलम डालकर स्लैब डाली जाएगी। बीच में सेंट्रल वर्ज, मौजूदा फुटपाथ की जगह रोड और दोनों छोर पर फुटपाथ बनेंगे।
निगम ने 15 साल से बंद पाइपलाइन निकाली
पीडब्ल्यूडी के नोटिस के बाद नगर निगम ने शुक्रवार को चेतक ब्रिज पर बिछी 200 मीटर लंबी पुरानी पाइपलाइन को जेसीबी की मदद से निकाला। इसके लिए ब्रिज की रेलिंग और फुटपाथ को तोड़ा गया। अब निगम इसे दूसरे इलाकों में उपयोग करेगा। यह पाइपलाइन 30 साल पहले कस्तूरबा और गौतम नगर में पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई थी।
ये आएगी दिक्कत

ये होगा फायदा
चेतक ब्रिज का पैसेंजर कार यूनिट करीब 8००० है। इतने ट्रैफिक के लिए सिक्सलेन जरूरी है। इसलिए ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। वहीं, ब्रिज की नई डिजाइन में खामियों को सुधारा जाएगा। इससे सड़क हादसे भी रुकेेंगे।