Langar-e-aam complete 365 days | भोपाल में चल रहे लंगर-ए-आम के ३६५ दिन पूरे हुए
Apr 30th, 2014 | By bhopalkataj | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश, राज्यों से
भोपाल में चल रहे लंगर-ए-आम के ३६५ दिन पूरे हुए. इस लंगर का आयोजन भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर स्तिथित एक होटल पर किया जा रहा है जहाँ आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को प्रतिदिन निशुल्क खाना प्रदान किया जाता है | आयोजनकर्ता ने हमारे संवाददाता को बताया के इस उप्लाख में ४ मई २०१४ को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया है जिस में भोपाल के वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं मंत्री भी भाग लेंगे | इस लंगर-ए-आम के प्रमुख आयोजनकर्ता श्री मकबूल अहमद एवं श्री माजिद अली खान हैं | इस प्रेस विज्ञप्ति द्वारा आयोजनकर्ताओं ने समस्त् भोपाल वासियों को इस विशेष कार्येक्रम मे आमंत्रित किया है | अधिक जानकारी के लिए आप आयोंकर्ताओं से इस दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : 09826096786, 09893341929