एयरपोर्ट से जब्त ढाई करोड़ की ज्वेलरी को लेकर दो ज्वेलर्स से होगी पूछताछ
Mar 8th, 2014 | By bhopalkataj | Category: इंदौर, मध्य प्रदेश
जेट एयरवेज के विमान से गुरुवार रात आठ बजे मुंबई जाने के लिए अर्पित लोधा और मुकुल पटेल इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। सिक्युरिटी होल्ड एरिया में उनके दो लेदर बैग की स्कैनिंग में सीआईएसएफ अधिकारी को सोने और हीरे की ज्वेलरी होने की शंका हुई। डिप्टी कमांडेंट हरेंद्र नारायण ने बारीकी से जांच की तो दो किलो 200 ग्राम सोने और 700 कैरेट डायमंड से बनी ज्वेलरी मिली।
दोनों संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए तो उन्हें एयर इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी ने आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र कुमार को सौंप दिया। दोनों ने बताया वे मुंबई स्थित अनंत भाई ज्वेलरी कंपनी के सेल्स एक्जीक्यूटिव हैं। इंदौर में डीपी ज्वेलर्स और पंजाबी सराफ ज्वेलर्स को ज्वेलरी दिखाने आए थे।
इस पर कंपनी अधिकारियों से बातचीत कर ज्वेलरी के दस्तावेज मंगवाए, लेकिन दस्तावेज ज्वेलरी संबंधित नहीं लगे। अधिकारियों ने दोनों से शुक्रवार सुबह चार बजे तक पूछताछ की। इसके बाद ज्वेलरी जब्त कर दोनों को छोड़ दिया। मामला संदेहास्पद होने के कारण अधिकारियों ने मुंबई स्थित विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
दोनों युवक शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे जेट की फ्लाइट से मुंबई गए। वहां एयरपोर्ट पर आयकर अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। अब वे कंपनी अधिकारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इंदौर में भी उक्त दोनों ज्वेलर्स से पूछताछ होगी।
एयर इंटेलिजेंस विंग शुरू, पहले ही दिन सामने आया मामला
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ज्यादा नकदी या सोना ले जाने वालों पर नजर रखने के लिए गुरुवार को ही एयर इंटेलिजेंस विंग शुरू की गई। पहले ही दिन यह मामला सामने आया है।