अरुणाचल में चीन को ललकारने के बाद मोदी ने असम में कांग्रेस पर साधा निशाना

Feb 21st, 2014 | By | Category: आज के प्रमुख समाचार, राजनीती
अरुणाचल. भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गए हैं। उत्तर-पूर्व में चुनावी अभियान पर निकले मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में चीन को ललकारा तो असम में कांग्रेस की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। असम के सिचलर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पता ही नहीं है कि हिंदुस्तान क्या है? मोदी ने सीएम तरुण गोगोई पर निशाना साधते हैं हुए कहा कि मैं जब असम आता हूं तो यहां के सीएम की नींद उड़ जाती है। मोदी यहां चाय को हथियार बनाने से भी नहीं चूके औऱ कहा कि चाय बेचने वालों को
पीएम पर किया हमला
मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री असम से सांसद हैं। मैं तो यहां से ना एमपी हूं ना एमएलए, लेकिन मैं यहां कि जितने जिलों में रहा हूं और जितनी जगहों को जानता हूं उतना तो यहां के सीएम भी नहीं जानते।’
बांग्लादेश में हिंदूओं की स्थिति पर बोले मोदी
मोदी ने एक बार फिर बांग्लादेश के हिंदुओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बांग्लादेश से खदेड़े जा रहे हिंदुओं का बोझ सिर्फ असम पर क्यों लादा जाता है? उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में बसाना चाहिए।
मोदी ने कहा, ‘जब अटल जी की सरकार थी, तो पाकिस्तान से आए हिंदुओं के लिए योजनाएं बनाई और उन्हें देश के अलग-अलग कोनों में बसाया गया। अब बांग्लादेश से खदेड़े जा रहे हिंदू लोग कहां जाएंगे? जो कल तक उनका था, आज वही उन्हें वहां से भगा रहे हैं। बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बाहर भेजना चाहिए।’
आगे पढ़ें- अरुणाचल में मोदी ने पढ़ी कविता
Tags:

Comments are closed.