दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा के चालान से कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना का नाम गायब

Mar 8th, 2014 | By | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश
भोपाल. व्यापमं की दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश चालान में नामजद आरोपी कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना का आरोपियों की सूची में कोई जिक्र ही नहीं किया। एफआईआर में सक्सेना नामजद आरोपी है, लेकिन अब तक न तो उसकी गिरफ्तारी हुई है न ही उसे फरार बताया गया है।
खास बात ये है कि सक्सेना पर एसटीएफ ने तीन हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। दो दिन पहले उसकी अग्रिम जमानत अर्जी पर एसटीएफ ने आपत्ति भी पेश की थी। कोर्ट ने अर्जी यह कहते हुए नामंजूर कर दी थी कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिए बिना जांच हुई तो सच्चाई सामने नहीं आ सकेगी।
अब एसटीएफ के डीएसपी डीके तिवारी का तर्क है कि सक्सेना के खिलाफ जांच पूरी नहीं हुई है। जांच पूरी होने पर पूरक चालान पेश किया जाएगा। एसटीएफ ने दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा में सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में 14 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया। 295 पेज के चालान में  63 गवाहों की सूची भी है।
एसटीएफ ने 22 नवंबर 2013 को जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, संजीव सक्सेना सहित 19 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था।  चालान में लिखा गया है कि इस मामले में कोई आरोपी फरार नहीं है। चालान में पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, अजय सेन, चंद्रकांत मिश्रा, तरंग शर्मा, अखिलेश चतुर्वेदी व परीक्षार्थी विवेक गोस्वामी, नरेंद्र पटेल, हितेश शर्मा, रामहेत उपाध्याय, राजेश रघुवंशी, शिल्पा गुप्ता को आरोपी बनाया गया है।संजीव सक्सेना, दिलीप गुप्ता, प्रवीण पाण्डे व विनीत कुमार व रचना गुप्ता का नाम आरोपियों की सूची से हटा लिया गया है।
किस आरोपी ने क्या किया
:पंकज त्रिवेदी ने मप्र राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन की वर्ष 2012 की परीक्षा में नितिन महिंद्रा, अजय सेन, चंद्रकांत मिश्रा को दलालों से मिलने वाले रोल नंबर की ओएमआर शीट में गोले भरवाकर 10 छात्रों को पास कराया।
:दलाल संतोष गुप्ता ने व्यापमं के अधिकारियों से संपर्क कर पांच छात्रों से मोटी रकम लेकर उन्हें पास कराया।  ये नाम तरंग शर्मा ने उसे दिए थे।
Tags: , , ,

Comments are closed.