नगर निगम ने 10 वार्ड प्रभारियों के प्रभार बदले

Mar 7th, 2014 | By | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश

भोपाल। नगर निगम प्रशासन ने वार्ड प्रभारियों के प्रभार बदल दिए है। इस फेरबदल में 10 वार्ड प्रभारियों सहित लिपिक और भृत्यों को अलग-अलग वार्ड कार्यालयों में पदस्थ कर दिया है। उनकी नाम इस प्रकार से हैं-

उमाकांत शर्मा वार्ड प्रभारी 13 को वार्ड प्रभारी 11, भागीरथ कनरजी को वार्ड प्रभारी 11 से 13, गोपाल कृष्ण शुक्ला को वार्ड प्रभारी 54 से 17, भगवान सिंह राजपूत को वार्ड प्रभारी 17 से 54 भेजा गया है। इसी तरह मोहन शर्मा को वार्ड 55 से 56, परसराम टाक वार्ड प्रभारी 56 से 55, अवध नारायण मकोरिया वार्ड प्रभारी 64 से 25, नर्मदा प्रसाद पाण्डेय वार्ड प्रभारी 25 से 43, चरण सिंह खंगराले वार्ड प्रभारी 43 से 64 और गजानंद जंजाले को वार्ड क्रमांक 38 में ही लिपिक नियुक्त किया गया है।

इस लिस्ट के अनुसार रुम्मान फारूकी लिपिक वार्ड 12 से 38, मुजफ्फर मो. खान लिपिक वार्ड 41 से जोन 14, शीला स्वर्णकार लिपिक वार्ड 4 से 16, जगत सिंह नेगी को वार्ड 48 से 30, अनपल अली भृत्य को जोन 10 से जोन 5, संजीदा पाटील दैवेभो को वार्ड 31 से 30, मनीष सक्सेना दैवेभो को वार्ड 52 से 67, अल्ताफ अहमद को स्वराज विभाग मुख्यालय और सीमा नागले को वार्ड 64 से वार्ड 17 में पदस्थ किया गया है।

Tags: , ,

Comments are closed.