एम्स में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए लगी रोक हटी, भर्ती प्रक्रिया शुरू

Mar 8th, 2014 | By | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश
भोपाल. राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हट गई है। केंद्र सरकार ने संस्थान प्रशासन को आरक्षण संबंधी नियमों को लागू करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद यहां इंटरव्यू संबंधी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एम्स समेत देश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण लागू करने के मामले पर विवाद चल रहा है। केंद्र सरकार आरक्षण के पक्ष में है, जबकि एम्स दिल्ली के फैकल्टी एसोसिएशन ने इस फैसले का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय का एक पत्र मिला है, जिसमें आरक्षण नियमों के मुताबिक, नए डॉक्टरों की नियुक्ति करने का जिक्र किया गया है।
पिछले माह कोर्ट ने केंद्र से ही इस मसले पर फैसला करने को कहा था। उन्होंने बताया कि फिलहाल एम्स में 150 नए डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए 1500 आवेदन आए हैं। अब तुरंत उम्मीदवारों को इंटरव्यू आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंटरव्यू शुरू करने और डॉक्टरों को जॉइन करने की प्रक्रिया में कम से कम दो तीन महीने का समय लग सकता है।
Tags: , ,

Comments are closed.