13 करोड़ का बैंक घोटाला, निदेशक को महिलाओं ने पीटा

Mar 8th, 2014 | By | Category: मध्य प्रदेश

मोडासा। खून-पसीने की कमाई घोटाले में हड़पी जा रही हो तो खून का खौलना स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को गुजरात की एक अदालत में दिखा। 13 करोड़ रुपए की एक घोटाले से जुड़े 26 आरोपी सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे। जिन महिलाओं की कमाई इस घोटाले में हड़पी गई थी, वे भी वहां मौजूद थीं।

जैसे ही आरोपी अदालत से हाजिरी लगवाकर बाहर निकले, महिलाएं उन पर टूट पड़ीं। महिलाओं का गुस्सा देखकर अफरातफरी मच गई। अन्य आरोपी तो भाग निकले, पर बैंक के निदेशक को महिलाओं ने बाइक से गिरा दिया और जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई।
Tags: ,

Comments are closed.