हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट, कैसे लगेंगी 50 दिन में 7.68 लाख नंबर प्लेट

Mar 8th, 2014 | By | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश
3993_34भोपाल. राजधानी में 7.68 लाख पुराने दो तथा चार पहिया वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय सीमा में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए महज 50 दिन बचे हैं। इस लिहाज से यह काम कर रही कंपनी लिंक उत्सव लिमिटेड को हर दिन 15 हजार 360 वाहनों पर यह नंबर प्लेट लगानी होगी।
जबकि अभी वह एक दिन में औसतन 300 वाहनों पर ही प्लेट लगा पा रही है। आरटीओ भी मान रहे हैं कि इतने कम समय में यह काम पूरा नहीं किया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने परिवहन विभाग को आदेश दिए हैं कि पुराने वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम आगामी 30 अप्रैल तक पूरा किया जाए।
आरटीओ परिसर में 22 फरवरी 2012 से नए वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू किया गया था। इसके बाद से अब तक करीब डेढ़ लाख गाडिय़ों पर ही नंबर प्लेट लगाई गई हैं। ऐसे में पुराने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का काम समय में पूरा हो सकेगा, इस पर सवाल उठने लगे हैं। यदि 30 अप्रैल तक वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लग सकीं तो मामला सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
परिवहन विभाग ने बीते साल लिंक उत्सव से पुराने चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम 15 अगस्त से शुरू करने के लिए कहा था। इसके बाद यह तारीख 15 अक्टूबर कर दी गई। इसके बाद भी कंपनी पुराने चार पहिया वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू नहीं कर सकी।
दो पहिया के लिए 15 दिसंबर: इसी तरह पुराने दो पहिया वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का सिलसिला 15 दिसंबर से शुरू होना था। यह काम भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। इस तरह पुराने दो व चार पहिया वाहनों पर काम शुरू करने की तारीखें भी बीते हुए महीनों हो चुके हैं।
जिन वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का काम वर्तमान में चल रहा है उनमें नई गाडिय़ों के अलावा सरकारी कार व जीप और कमर्शियल वाहन शामिल हैं। इन सभी की संख्या मिलाने के बाद ही आंकड़ा डेढ़ लाख तक मुश्किल से पहुंच सका है।
इसलिए
पुराने वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम पूरा करना कठिन है। हम वाहन डीलर्स का सहयोग लेकर ही इसे पूरा कर सकेंगे। परिवहन विभाग को वाहन डीलर्स के यहां से नंबर प्लेट लगाने के लिए अधिकृत किए जाने का आवेदन दे दिया है।
संजीव खरे, स्टेट हेड, लिंक उत्सव प्राइवेट लिमिटेड
निर्धारित समय सीमा में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम पूरा नहीं हो सका तो विभागीय अधिकारियों से अनुमति लेकर राज्य सरकार को लिखेंगे। अप्रैल के आगे की अनुमति मिलने पर ही काम पूरा हो सकेगा।ञ्जञ्ज
अजय कुमार गुप्ता, आरटीओ
Tags: , ,

Comments are closed.