लोकसभा चुनाव के चलते सीबीएसई ने बदला 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

Mar 8th, 2014 | By | Category: भोपाल, मध्य प्रदेश, शिक्षा

3170_29भोपाल. सीबीएसई ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12वीं बोर्ड की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब उर्दू कोर, उर्दू इलेक्टिव और म्यूजिक का पेपर 9 अप्रैल की बजाय 25 अप्रैल को होगा। सोशियोलॉजी और ग्राफिक्स डिजाइनिंग का 10 अप्रैल का पेपर 21 अप्रैल को, फिलॉसफी, एंटरप्रेन्योरशिप, ऑफिस प्रोसिजर एंड प्रैक्टिस, कैश मैनेजमेंट एंड हाउसकीपिंग, कम्युनिकेशन एंड हेल्थ सर्विस का पेपर 12 अप्रैल की जगह 19 अप्रैल को होगा। इसी तरह 17 अप्रैल का एग्रीकल्चर, क्रिएटिव राइटिंग, पेंटिंग, स्कल्पचर, एप्लाइड आर्ट और कमर्शियल आर्ट का पेपर 22 अप्रैल को होगा।

Tags: , ,

Comments are closed.