बहन को फोन आया- भाई को मारकर बायपास पर फेंक दिया

Mar 8th, 2014 | By | Category: इंदौर, मध्य प्रदेश
इंदौर. जूनी इंदौर का 18 वर्षीय युवक शुक्रवार को लापता हो गया। वह परिजन के यहां रुपए मांगने आया था। रुपए नहीं मिलने पर घर लौटने का कहकर चला गया। कुछ देर बाद बहन को उसी मोबाइल से फोन आया कि युवक की हत्या कर लाश बायपास पर फेंक दी। परिजन युवक को तलाश रहे हैं।
भाई अकील शेख ने बताया- समीर पिता खलिल खान दोपहिया वाहन के शोरूम में काम करता है। वह 10-15 दिन से काम पर नहीं जा रहा था। शुक्रवार दोपहर वह कटकटपुरा स्थित हमारे घर आया और 15 हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं होने पर उसे कुछ दिन बाद लेने को कहा। इसके बाद वह घर जाने का कहकर निकल गया।
उसकी बहन सुल्ताना (खजराना निवासी) को शाम पांच बजे समीर के मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा-समीर को मारकर लाश बायपास पर फेंक दी। सुल्ताना ने कई बार समीर को फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। मामले की शिकायत परिजनों ने रावजी बाजार थाने में की।
Tags:

Comments are closed.