उपवास : कलेक्टर की रिपोर्ट में चंदा लेने की पुष्टि
Mar 8th, 2014 | By bhopalkataj | Category: भोपाल, मध्य प्रदेशभोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल सदस्यों के उपवास के दौरान चंदा वसूली के मामले में कार्रवाई का मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है। कलेक्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि उपवास स्थल पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम पर चंदा उगाही की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने यह रिपोर्ट आयोग को दिल्ली भिजवा दी है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने इसकी पुष्टि की है। कलेक्टर की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम पर उपवास स्थल पर कई लोगों ने नगद राशि जमा की।